गांव धनोरा जागीर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में रोल मॉडल प्रोग्राम का आयोजन

0
154

इंद्री

 

(VIJAY KAMBOJ)उपमंडल के गांव धनोरा जागीर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में रोल मॉडल प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमे जिला युवा अवॉर्डी सोनिया देवी व अर्चना ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। गांव के सरपंच श्रीमती कविता जी के द्वारा मुख्य अतिथि सोनिया देवी का माला पहना कर स्वागत किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के मुख्य अध्यापक श्री सचिन गांधी ने की।इस दौरान सोनिया देवी ने कार्यक्रम में स्कूल की बच्चियों को प्रेरणा देते हुए कहा कि हमारे समाज में आज हर बेटी का अपना अपना योगदान है।





अगर हम अपने अधिकारों के लिए जागरूक होंगे तो हमें समाज में जीने से कोई नहीं रोक सकता लेकिन अधिकारों की जागरूकता लेने से पहले हमें कर्तव्यों का पालन करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हमारे जीवन में तीन चीजों का सबसे महत्वपूर्ण योगदान होता है प्रथम हमारा आसपास का वातावरण वित्तीय हमारे संस्कार और तृतीय खेलकूद पहले के जमाने में कहा जाता था कि खेलोगे कूदोगे होगे खराब पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब। आज के समाज में हमें पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी अपना परचम लहरा ना चाहिए। मैंने कहा कि आज के समाज में लड़कियों को कम आंख ना या कमजोर आंख ना हमारी सबसे बड़ी भूल है आज बेटी पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं।





उन्होंने गुरुजनों के महत्व को दर्शाते हुए कहा कि गुरुजन हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है। आगे बढ़ने के लिए हमें अपने गुरुजनों का और माता-पिता का सम्मान करना चाहिए। यकीन ना हो तो इतिहास पढ़ कर देख लीजिए हर महान हस्ती को महान बनाने में उसके गुरुजनों का हाथ मिलेगा।  उन्होंने बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी और कहा वाकिफ कहां जमाना हमारी उड़ान से वो और ही थे जो हार गए इस ऊंचे आसमान से। अंत में उन्होंने स्कूल में 12वीं कक्षा में प्रथम रहने वाली शोभा को मेडल देकर सम्मानित किया।अर्चना ने कहा कि दहेज प्रथा व कन्या भ्रूण हत्या भी आज लगभग खत्म हो चुकी है इस अवसर पर गांव के सरपंच कविता जी , स्वास्थ्य विभाग की ओर सीएचओ रितु रानी, आंगनवाड़ी वर्कर सविता देवी , अमरजीत व स्कूल स्टाफ की ओर से अमित कुमार, अंकिता मौजूद रहे।