
इंद्री|| हलके के गांव गढ़ी बीरबल यमुनानगर रोड पर गांव चौगामा के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है| मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष बताई जा रही है| मृतक की पहचान नहीं हो पाई क्योंकि उसके पास से कोई भी डॉक्यूमेंट नहीं मिल पाए हैं| पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची जहां पर उन्होंने शव को कब्जे में लेकर के कार्रवाई शुरू कर दी है|
इंद्री थाना प्रभारी विनोद कुमार का कहना है कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो चुकी है उसके पास से कोई भी डॉक्यूमेंट नहीं मिले हैं कार्रवाई की जा रही है लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि इसकी पहचान हो सके इसके शव को पोस्टमार्टम के लिए करनाल भेजा जाएगा|
सिर पर कुल्हाड़ी मारकर कि निर्मम हत्या।
