
आज गन्ना संघर्ष समिति भादसो शुगर मिल व गन्ना किसानों ने इंद्री एसडीएम को एक ज्ञापन एक मांग पत्र सौपा है हादसों सुगरमील अपने वायदे अनुसार किसानों की पपैमट समय पर नहीं कर रहा है 57 दिन का लगभग 92 करोड बकाया है और एक सौतेला व्यवहार एरिया के गन्ना किसानों के साथ मिल प्रशासन की तरफ से किया जा रहा है आऊट एरिया का गन्ना मिल में पहुंच रहा है जिसकी पिछले चार-पांच दिन से नकद पैमट की जा रही है और अपने किसान की पेमेंट समय पर नहीं हो रही है प्रशासन से मांग की है इस पर संज्ञान किया जाए अगर नगद पेमेंट करनी है वह सभी की करें और जो बकाया पिछले पेमेंट है उसको भी जल्द से जल्द किया जाए 2 दिन का समय प्रशासन को दिया है अगर कोई कार्यवाही नहीं होती तो शुगर मिल में आंदोलन किया जाएगा
रामपाल चहल मनजीत चौगावा तेजपाल बलकार सुखविंदर ईलम सिंह गुरनाम मलिक प्रदीप राहुल
