
खाना लेने गए युवक पर फायरिंग कर किया जानलेवा हमला।
शराब के नशे में धुत आधा दर्जन से ज्यादा आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम।
के.आर मंगलम ओर जीडी गोइन्का यूनिवर्सटी के समीप खुले दा यूथ कैफे का मामला।
पुलिस ने पिस्टल की दो चली हुई गोलियो को भी किया बरामद।
आरोपियों ने कैफे में भी की तोड़ फोड़।
पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ 307 सहित करीब आधा दर्जन धाराओं के तहत किया मुकदमा दर्ज।
सोहना गुरुग्राम मार्ग पर जीडी गोइन्का व के.आर मंगलम यूनिवर्सटी के समीप बने दा युथ कैफे पर रात करीब 9 बजे उस समय गोलियों की गड़गड़ाहट गूँजने लगी जिस समय कैफे पर खाना लेने के लिए गए एक इंजीनियर पर करीब आधा दर्जन शराब के नशे में धुत लोगों ने गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुई कहासुनी के बाद उसको जान से मारने की नीयत से उसके ऊपर फॉयरिंग कर दी।और युवक की गाड़ी को भी छतिग्रस्त कर दिया हालांकि इस मामले में गनीमत यह रही कि युवक को गोली नही लगी नही तो एक बड़ा हादसा घटित हो सकता था।
-इतना ही नही लाल परी के नशे में लाल हुए आरोपियों ने कैफे के अंदर भी तोड़ फोड़ कर लाखो रुपये का नुकसान कर दिया और हालात यह हो गए कि जैसे ही कैफे के अंदर मौजूद कर्मचारियों को फायरिंग होने की आवाज सुनाई दी वैसे ही कैफे से अंदर मौजूद कर्मचारियों को वहां से भाग कर अपनी जान बचानी पड़ी।
-फायरिंग होते देख मौके से अपनी जान बचा कर भागे पीड़ित युवक ने मामले की जानकारी सोहना सिटी थाना पुलिस को दी सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने मौका मौआयना के दौरान पिस्टल की चली हुई दो गोलियां बरामद करते हुए पीड़ित की लिखित शिकायत पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ 307 सहित आधा दर्जन से अधिक विभीन्न संगीन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलास सुरु कर दी है लेकिन देखना इस बात का होगा कि पुलिस आरोपियों को कब तक गिरफ्तार कर पाती है।
