
खंड कुंजपुरा के ब्लॉक समिति चेयरमैन वाइस चेयरमैन का चुनाव आज सर्वसम्मति से संपन्न
इन्द्री(विजय काम्बोज ) खंड कुंजपुरा के ब्लॉक समिति चेयरमैन वाइस चेयरमैन का चुनाव आज सर्वसम्मति से संपन्न हो गया है| इस खंड में 16 सदस्य हैं जिनमें से आज 14 सदस्य मौके पर पहुंचे जहां पर सभी ने सर्वसम्मति से कुंजपुरा के रहने वाले रूपचंद को चेयरमैन पद के लिए चुन लिया गया| वहीं पर वाइस चेयरमैन के लिए गांव चांदसमंद के सोहन सिंह को लिए वॉइस चेयरमैन चुन लिया गया है| चेयरमैन का पद एससी के लिए आरक्षित था |
आपको बता दे कि यह चुनावी प्रक्रिया चौथी बार हुई है इससे पहले तीन बार चेयरमैन वाइस चेयरमैन का चुनाव स्थगित करना पड़ा था| आज की चुनाव प्रक्रिया रिटर्निंग अधिकारी इंद्री के एसडीएम राजेश पुनिया की देखरेख में हुई| सुबह 10:00 से लेकर के 11:00 बजे तक सभी सदस्यों की एंट्री की समय था उसके बाद चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई और सभी ने सहमति जताते हुए सर्वसम्मति से रूपचंद को चेयरमैन व सोहन सिंह को वाइस चेयरमैन चुन लिया दोनों ही उम्मीदवार सरकार समर्थित बताए जा रहे हैं|
इस मौके पर काफी संख्या में जेजेपी और बीजेपी के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे| चुने गए प्रतिनिधि रूपचंद ने कहा कि आज सभी सदस्यों ने उन्हें सर्वसम्मति से चेयरमैन चुना है वह सभी को लेकर के अपने खंड के विकास के लिए कार्य करेंगे उन्होंने हरियाणा सरकार का भी धन्यवाद किया| वाइस चेयरमैन सोहन सिंह ने भी कहा कि वह सभी सदस्यों का आभार जताते हैं तथा सभी को साथ लेकर के अपने खंड में जा कर के जो भी विकास कार्य में कमी है उनको दूर किया जाएगा|
इस मौके पर पहुंचे जेजेपी के जिलाधक्ष गुरदेव सिंह रम्बा ने कहा कि आज कुंजपुरा ब्लॉक का चेयरमैन वाइस चेयरमैन का चुनाव था जिसमें सभी ने सर्वसम्मति से चेयरमैन और वाइस चेयरमैन को चुन लिया गया है हरियाणा में जेजेपी और भाजपा की सरकार है दोनों ही उम्मीदवार उनके समर्थित हैं| इस मौके पर रिटर्निंग अधिकारी राजेश पुनिया ने कहा कि आज कुंजपुरा ब्लॉक समिति चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हो गया है जिसमें सभी सदस्यों ने रूपचंद को चेयरमैन तथा साहब सिंह को वाइस चेयरमैन चुना है पहले तीन बार किन्ही कारणों की वजह से चुनाव स्थगित हो गया था लेकिन आज चुनाव संपन्न हो गया है और शांति पूर्वक यह प्रक्रिया रही है|
