
इन्द्री, 28 फरवरी, खंड इन्द्री के गांव जोहडमाजरा के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में राष्टï्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर साईंस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में स्कूली बच्चों ने भाग लेकर अपनी कला का प्रदर्शन किया।
राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय की प्रिंसीपल वीना गुप्ता ने बताया कि महान भारतीय वैज्ञानिक और नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ. सीवी रमन की ओर विज्ञान जगत को दिए गए अनुपम उपहार के सम्मान मे हर वर्ष 28 फरवरी को देशभर में राष्टï्रीय विज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है। विज्ञान दिवस के अवसर पर जोहडमाजरा स्कूल के छठी, सातवीं व आठवीं कक्षा के बच्चों द्वारा विज्ञान विषय पर विभिन्न प्रकार के माडल प्रस्तुत किए गए। ऐसे आयोजनों से बच्चों को साईस विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढने की शिक्षा मिलती है और उनके आने वाले समय में उनको इसका लाभ मिलता है। उन्होंने विज्ञान प्रदर्शनी के सफल आयोजन पर स्टाफ के सभी सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि स्कूलों में समय समय पर यदि इस प्रकार के आयोजन करवाए जाए तो बच्चों को विज्ञान के प्रति काफी कुछ सीखने को मिलेगा।
साईस प्रदर्शनी में शिरकत करते हुए राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय नगला रोडान की प्रिंसीपल सुमित्रा शर्मा ने कहा कि राष्टï्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर देशभर के स्कूलों व कालेजों में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं एवं कार्यक्रम आयोजित करवाए जाते हैं ताकि बच्चों में वैज्ञानिक सोच का निर्माण किया जा सकें। उन्होंने कहा कि स्कूलीं बच्चों को यदि साईंस विज्ञान के प्रति जानकारी की जाए तो अवश्य ही बच्चों को रूझान साईंस की ओर बढेगा और वे साईंस विज्ञान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर सकते हैं।
इस मौके पर राजकीय माध्यमिक विद्यालय जोहड माजरा के मुख्याध्पक डॉ. सुरेन्द्र दत्त शर्मा, बीआरपी धर्मेन्द्र कुमार, बाबू राम, सुरेश रोहिला, राजीव शर्मा, धर्मेन्द्र चोपड़ा, रमा बाला, सुमन बाला, सलोचना देवी, रोहित जोशी, संजय शर्मा, मनीश कुमार अनिल कुमार, जसविन्द्र सिंह, प्रदीप शर्मा, ईलम सिंह, लाल चन्द व नवजोत कौर सहित अन्य अध्यापकगण एवं स्टाफ के सदस्य मौजूद रहें।
