
इन्द्री,(विजय कांबोज)
नागरिक अस्पताल इंद्री की एसएमओं डा. किरण गिरधर के दिशा निर्देशानुसार कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए काउंसलर सम्राट खेड़ा ने बताया कि सभी एक साल से 19 साल तक के बच्चों को पेट के कीड़ों की दवाई अल्बेंडाजोल गोली खिलाई गई। जो बच्चे आज अल्बेंडाजोल गोली के बिना रह गए है, उनको मोप-अप-रांउड़ के दौरान 17 फरवरी को गोली खिलाई जायेगी।

उन्होंने बताया कि सभी सरकारी स्कूल, प्राइवेट स्कूल, आंगनवाड़ी केन्द्र, झुगियों व ईट भट्ठों पर यह अल्बेंडाजोल गोली खिलाई गई। काउंसलर सम्राट खेड़ा ने बताया कि कीड़े परजीवी होते हैं जो जीवित रहने के लिए मनुष्य की आंत में रहते हैं। ये कीड़े पेट मे जीवित रहने के लिए मानव शरीर के जरूरी पोष्टिक तत्वों के साथ साथ शरीर में खून को भी कम करते हैं। ये कीड़े तीन प्रकार के होते हैं – राउंड कृमि, विहप कृमि, हुक कृमि। उन्होंने बताया कि कृमि संक्रमण मे कई प्रकार के लक्षण होते हैं जिसमें दस्त, पेट में दर्द, कमजोरी, उल्टी, खून की कमी, कुपोषण व भूख न लगना इत्यादि हैं।

उन्होंने बताया कि कृमि संक्रमण से बचाव के लिऐ नाखून साफ व छोटे रखे, हमेशा साफ पानी पिए, खाने को ढक कर रखें, साफ पानी से फल व सब्जियां धोए, आस पास सफाई रखें, खुले में शौच ना करे, शौचालय का प्रयोग करें व साबुन से हाथ साफ रखें। इस मौके पर डा.शिव, डा. मंजू,डा. नूपुर कंबोज, ड़ा.गौरव वर्मा,राजदुलारी एलएचवी, नवीन कुमार फार्मासिस्ट ऑफिसर, विपिन कुमार ब्लॉक आशा कॉर्डिनेटर, सरोज बाला एएनएम, आजाद वर्मा एमपीएचडब्ल्यू मौजूद रहें।
