किसानों के लिए योजनाएं और आधारभूत ढांचा करेंगे तैयार, स्वच्छ भारत मिशन के कार्यकारी वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने फार्म पर पहुंच कर दी बधाई

0
101
करनाल के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ गुरबचन सिंह को हरियाणा सरकार ने बनाया किसान कल्याण प्राधिकरण की स्टेट टास्क फोर्स का चेयरमैन, किसानों के लिए योजनाएं और आधारभूत ढांचा करेंगे तैयार, स्वच्छ भारत मिशन के कार्यकारी वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने फार्म पर पहुंच कर दी

बधाई

, कहा, हरियाणा सरकार किसानों के कल्याण के प्रति वचनबद्ध।

करनाल 23 फरवरी, केंद्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान के पूर्व निदेशक और वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ गुरबचन सिंह को हरियाणा सरकार ने किसान कल्याण प्राधिकरण की स्टेट टास्क फोर्स का चेयरमैन नियुक्त किया है। उनके साथ छह अन्य सदस्य भी बनाए गए हैं। यह टास्क फोर्स किसानों के कल्याण की योजनाएं तैयार करने के साथ-साथ उनके लिए मार्केटिंग , प्रोसेसिंग सहित आधारभूत ढांचा तैयार करने में मदद करेंगे। टास्क फोर्स किसानों, कृषि व्यवसाय से जुड़े लोगों और एंटरप्रेन्योर के साथ बात कर उनके समक्ष पेश आने वाली समस्याओं और सुझाव को सुनकर एक विस्तृत रिपोर्ट हरियाणा सरकार को पेश करेगी। रिपोर्ट के आधार पर प्रदेश सरकार किसानों के हित के लिए आगामी रूपरेखा बनाएगी।
उनकी नियुक्ति पर शुभकामनाएं देने के लिए स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र आज उनके काछवा स्थित फार्म पर पहुंचे और उन्हें मिली नई जिम्मेदारी पर

बधाई

दी। सुभाष चंद्र ने कहा कि डॉ गुरबचन सिंह बहुत ही कुशल व अनुभवी अधिकारी रहे है जिन्होंने अपने कार्यकाल में अनेक महत्वपूर्ण पदों पर रहकर किसानों के हित के लिए कार्य किए है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इनको हरियाणा किसान कल्याण प्राधिकरण की टास्क फोर्स का चेयरमैन बनाकर एक श्रेष्ठ कार्य किया है। इनके चेयरमैन बनने से मनोहर सरकार की किसानों के प्रति योजनाओ को मजबूती मिलेगी, बल्कि किसानों को जागरूक करने का भी काम करेंगे।

गौरतलब है कि डॉ सिंह पराली प्रबंधन, कम पानी वाली फसलों और जैविक खेती पर लंबे समय से काम कर रहे है। इन्ही बिंदुओं को लेकर हरियाणा व केंद्र सरकार भी निरंतर प्रयासरत है।
नवनियुक्त चेयरमैन डॉक्टर गुरबचन सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है वह उसका बखूबी निर्वहन करेंगे और अपनी पूरी लगन से किसानों के कल्याण व उत्थान के लिए योजनाओं का खाका तैयार करेंगे। उन्होंने कहा कि उनके साथ अन्य सदस्य भी इस कार्य में मदद करेंगे। डॉ गुरबचन सिंह ने कहा कि केंद्र व हरियाणा सरकार की सोच किसानों को आत्मनिर्भर बनाने व उनकी आय को बढ़ाने की है जिसे आगे ले जाने के लिए वह भरपूर प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि आज कृषि व पशुपालन के समक्ष अनेक चुनौतियां हैं जिस का मुकाबला करने के लिए सरकार के साथ-साथ किसानों को भी आगे आना होगा।
बॉक्स : ये है छह अन्य सदस्य
हरियाणा किसान कल्याण प्राधिकरण की इस टास्क फोर्स में छह अन्य सदस्य हैं हरियाणा कृषि विश्विद्यालय हिसार के प्रोफेसर डॉ धर्मपाल मलिक, पूर्व प्रोफेसर डॉ आरएस दलाल, डॉ प्रताप सिंह, हिसार के प्रधान वैज्ञानिक डॉ सज्जन सिंह, केंद्रीय नीति आयोग की वरिष्ठ सलाहकार डॉ नीलम पटेल व सोनीपत अटेरना गांव के प्रगतिशील किसान कंवल सिंह चौहान शामिल हैं।