
बाबैन, 10 अप्रैल (रवि कुमार): आज पूर्व विधायक पवन सैनी ने बाबैन अनाज मंडी का दौरा किया और मंड़ी जो समस्याए थी उसे अधिकारीयों से बात करके मौके पर हल करने का काम किया। पूर्व विधायक पवन सैनी अनाज मंडी में व्यापारियों के साथ बैठक करने के उपंरात पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। पवन सैनी ने कहा कि सभी किसान भाई सरकारी मामदंडों के हिसाब से 12 प्रतिशत नमी वाली गेंहू मंडी में लेकर । उन्होंने कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की कोई चिंता करने की जरूरत नही है किसानों की गेंहू का एक एक दाना खरीदा जाएगा। उन्होनें कहा कि किसान भाई व्यापारियों व प्रशासनिक अधिकारीयों के साथ मिलकर ही अनाज मंडी में गेंहू लेकर पहुंचे। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी अधिकारी लापरवही करेगा तो उस अधिकारी को बख्सा नही जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मनोहर सरकार किसानों व व्यापारियों के हितों में काम कर रही है मनोहर सरकार किसी भी व्यापारी व किसान के विरोध में नही है यह सरकार हर वर्ग को साथ लेकर चली रही है। इस मौके पर मार्किट कमेटी सचिव मनोज पराशर, मंडी प्रधान हरिकेश सैनी, कृष्ण गोयल, सुखश्याम, राजेश छलौदी, राज मक्कड, विनोद सिंगला, जस्सी हमीदपुर, डिम्पल सैनी व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
