करनाल INDRI में इलेक्ट्रिक शॉप से चोरी:दुकान के बाहर लगी मोटर उखाड़ ले गया चोर, टाइल से तोड़ी पाइप; कबाड़ी का काम करता

0
68

 

इंद्री

करनाल के इंद्री में एक चोर इलेक्ट्रिक शॉप के बाहर लगी पानी की मोटर (टुल्लू पम्प) उखाड़कर ले गया। घटना CCTV कैमरे में कैद हुई है। चोर इंद्री एरिया का ही रहने वाला है और कबाड़ी का काम करता है। पीड़ित दुकानदार ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने शुक्रवार देर शाम को शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

बीबीपुर जाटान गांव का रहने वाला है दुकानदार
ये चोरी इंद्री के मेहता मार्किट में हुई। दुकान का मालिक सुमित कुमार है, जोकि इंद्री के बीबीपुर जाटान गांव का रहने वाला है। घटना शुक्रवार सुबह की हैं। सुमित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि चोर ने मोटर की चोरी की है और अन्य सामान भी चोरी करने की फिराक में था। इससे पहले भी मेरा समान चोरी हो चुका है।

टाइल से मोटर के नट को तोड़ता चोर।
टाइल से मोटर के नट को तोड़ता चोर।

कैमरे में कैद हुई पूरी वारदात
CCTV में नजर आ रहा है कि चोर सफेद रंग के कट्टे के साथ दुकान के बाहर आया। उसने सिर पर एक गमछा लपेटा हुआ था। मटमैली टी शर्ट डाली हुई थी। इसके बाद कट्टा पीछे रखकर दुकान के बाहर लगी मोटर से कपड़ा हटाया। फिर इंटरलॉक टाइल उठाई और मोटर के जॉइंट पर वार करना शुरू कर दी। पांच वार करने के बाद वह हाथ से मोटर की पाइप को हिलाकर चेक किया कि जॉइंट अलग हुआ है या नहीं। फिर वह चार बार वार और किए।

मोटर को कट्‌टे को डालता आरोपी।
मोटर को कट्‌टे को डालता आरोपी।

इस दौरान उसे किसी के आने की भनक सी लगी। इस पर उसने मोटर पर कपड़ा ढक दिया और दूसरे हाथ में अपना कट्टा भी पकड़ लिया ताकि वहां से भागना न पड़ जाए। 30 सेकेंड वेट करने के बाद मोटर को दोनों हाथों से उखाड़ने का प्रयास किया, लेकिन पहला झटका मारते ही उसके हाथ फिसल गए और वह पीछे की तरफ गिर गया।

कट्‌टे में डालकर ले गया मोटर
6-7 बार फिर से मोटर को उखाड़ने का प्रयास किया। फिर दोबारा टाइल उठाई और वार करने शुरू कर दिए। फिर हाथों से उखाड़ने की कोशिश में लग गया। तब तक कोशिश करता रहता है जब तक मोटर उखड़ नहीं जाती। मोटर को उखाड़कर उसे अपने कट्टे में डालकर फरार हो गया।

पुलिस कर रही आरोपी की तलाश
इन्द्री थाना के PSI रामकरण ने बताया कि पीड़ित दुकानदार सुमित की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।