
हरियाणा के करनाल में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) टीम ने नीलोखेड़ी चौकी इंचार्ज को 80 हजार की रिश्वत लेते हुए चौकी में ही रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। ASI शिकायतकर्ता के पिता और बहन को लेनदेन और मारपीट के केस में फंसाकर जेल भेजने का दबाव बना रहा था। ASI ने एक लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी।
स्तनपान बच्चे के साथ-साथ मां के स्वास्थ्य के लिए भी बहुत लाभकारी होता है-मीना रतन
जानकारी के अनुसार लुधियाना निवासी शिकायतकर्ता का नीलोखेड़ी के कुछ लोगों से लेनदेने को लेकर झगड़ा हो गया था। इस मामले में जनवरी में शिकायतकर्ता के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। इस मामले में चौकी प्रभारी ASI संजय कुमार पीड़ित की बहन और उसके पिता को फंसाने और जेल भिजवाने का लगातार दबाव बना रहा था।

इसके लिए ASI ने शिकायतकर्ता से कहा कि वह डिस्क्लोजर रिपोर्ट में उसकी बहन और पिता का नाम नहीं जोड़ेगा। जिसकी एवज में इंचार्ज ने पीड़ित से एक लाख की डिमांड की थी। ASI के लगातार दबाव बनाने से शिकायतकर्ता काफी दुखी हो गया था। बाद में एंटी करप्शन ब्यूरो करनाल को मामले के बारे में बताया।
किसान अपनी खरीफ की फसलों का बीमा करवाएं 31 जुलाई तक : उपायुक्त अनीश यादव
नोटों पर लगाया पाउडर
गुरुवार शाम को टीम ने शिकायतकर्ता को 80 हजार रुपए लेकर संजय कुमार को देने के लिए भेजा। नोटों पर पाउडर लगा हुआ था। जैसे ही ASI ने रकम पकड़ी तो टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।

अदालत में पेश करेंगे
ACB के इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने कहा कि ASI को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा। रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ की जाएगी।
