करनाल में हिट एंड रन:इनोवा ने बाइक सवारों को कुचला, एक की मौत, दूसरा गंभीर; घसीटता हुआ भाग निकला

0
38

करनाल में मेरठ रोड स्थित नंगला चौक पर इनोवा कार ने बाइक सवार 2 युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की मदद से घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना के बाद इनोवा सवार बिना रुके फरार हो गया। मृतक की पहचान सुमित वासी दुर्गा कॉलोनी के रूप में हुई है, जबकि घायल का नाम कुलविंद्र है।

राहगीर सुलेंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार सुबह 11 बजे बाइक पर सवार 2 युवक यूपी की तरफ से करनाल आ रहे थे। नंगला मेघा चौक पर पीछे से स्पीड में आई इनोवा कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि करीब 20 फुट तक दोनों युवक सड़क पर घिसटते हुए गए।

घायल को बाइक पर ले जाते हुए।
घायल को बाइक पर ले जाते हुए।

खून से लथपथ हालत में दोनों युवक 20 मिनट तक मौके पर ही तड़पते रहे, किसी ने उनकी मदद नहीं की। एक युवक ने वहीं लोगों के सामने दम तोड़ दिया। इसके बाद एक बाइक सवार आया और दूसरे घायल को लेकर कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज चला गया।

दुर्घटनाग्रस्त बाइक का दृश्य।
दुर्घटनाग्रस्त बाइक का दृश्य।

मृतक का कल होगा पोस्टमार्टम
मंगलौरा चौकी इंचार्ज रोहताश ने बताया कि मृतक के शव का कल पोस्टमार्टम कराया जाएगा। परिजनों के बयान के आधार पर कार सवारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।