
करनाल के सुरज नगर में एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वह शराब पीने का आदी था। मृतक के 1 बेटे की करीब ढाई साल पहले मौत हो चुकी है। इसकी सूचना मिलते ही करनाल के सेक्टर 32,33 थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। आज शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
फर्जी जमानती गिरफ्तार:कोर्ट में जाली आधार कार्ड दिया; हिरासत में लेने के आदेश दिए तो भागने की कोशिश

पंखे से लगाया फंदा
जानकारी के अनुसार 52 वर्षीय सतबीर सूरज नगर स्थित गली नंबर 2 में रहता था। घर में पत्नी व सतबीर दोनों ही अकेले रहते थे। जबकि मृतक के माता पिता उसके दूसरे भाई के घर रहते हैं। इस बीच उसने कमरे में पंखे से फंदा लगा लिया। उसने दरवाजा अंदर से बंद कर रखा था। परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर सतबीर को फंदे से नीचे उतारा।

एक बेटा जेल में तो दूसरे की हो चुकी मौत
मृतक के परिजन राममेहर ने बताया कि सतबीर के 1 बेटे की ढाई साल पहले मौत हो चुकी है। जबकि दूसरा बेटा किसी मामले में जेल में बंद है। सतबीर दिहाड़ी मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पेषण कर रहा था।
पुलिस जुटी जांच में
सेक्टर 32, 33 थाना के SHO सुलेन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने रात को ही शव को कब्जे में ले लिया था। आज पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया जाएग। पुलिस इस मामले में हर पहलू पर गहनता से जांच कर रही है।
