
हरियाणा के करनाल जिले में कुछ दिन पहले लापता हुई युवती के साथ रेप हुआ है। आरोप रोडवेज के 2 कर्मचारियों पर लगे हैं, जिन्होंने होटल के एक रूम में पीड़िता के साथ गलत काम किया। पीड़िता ने अपने परिजनों को आपबीती बताई तो परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस को दी।
करनाल में सिविल लाइन क्षेत्र की 20 वर्षीय युवती कुछ दिन पहले अचानक लापता हो गई। परिजन तलाश भी करते रहे, लेकिन उसका कहीं कोई भी सुराग नहीं लग पाया। लापता युवती की तलाश के लिए परिजनों ने पुलिस से गुहार लगाई थी और शिकायत दी थी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके तलाश शुरू कर दी थी, लेकिन पुलिस को भी सफलता नहीं मिल पाई थी।
रात को घर पहुंची युवती, परिवार को बताया
बताया जा रहा है कि बुधवार रात को अचानक युवती अपने घर लौट आई, जिसे देखकर परिजन एक बार तो सहम गए। परिजनों को देख कर युवती भी बिलख-बिलख कर रोई। परिजनों ने युवती से पूरी डिटेल ली और युवती ने भी एक-एक बात अपने परिजनों को बता दी।
दुष्कर्म किया रोडवेज कर्मचारियों ने
पीड़िता ने अपने परिजनों को दुष्कर्म की घटना बताई। आरोप लगाया कि आरोपी रोडवेज कर्मचारी रविंद्र और वेद उसे बहला-फुसलाकर एक होटल में ले गए, जहां पर दोनों ने उसके साथ रेप किया। विरोध करने पर उन्होंने मारपीट की। धमकी भी दी कि किसी को बताया तो जान से मार देंगे।
पुलिस कर रही मामले की जांच
सिविल लाइन थाना के SHO बलजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
