
हरियाणा में करनाल के इंद्री थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती को नशीली दवाई खिलाकर रेप करने का मामला सामने आया है। दुष्कर्मी ने युवती को वीडियो भी बनाई और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी थी और उसे ब्लैकमेल करता रहा। शिकायत के बाद पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव का ही है आरोपी युवक, पीड़िता ने बताई आपबीती-पीड़िता एक शिक्षण संस्थान में पढ़ने के लिए जाती थी। लेकिन उसके गांव का एक युवक उसे दुकान पर बुलाता और उसे नशे की गोली देकर उसके साथ गलत काम करता था। आरोप है कि आरोपी वीडियो वायरल करने के साथ ही उसे ब्लैकमेल करने की धमकियां देता है। युवक कहता था कि यदि किसी को बताया तो जान से मार देगा। उसकी वीडियो वायरल कर देगा।
आठ महीने से शोषण के बीच युवती-युवती युवक के जाल में इस तरह से फंसी हुई थी कि उसे समझ तक नहीं आ रहा था वह क्या करे। लगभग 8 महीने से आरोपी उसके साथ दुष्कर्म करता आ रहा था। बार बार शोषण हो रहा था, जिससे परेशान होकर उसने पूरी घटना अपने परिजनों को बता दी। जिससे परिजनों का गुस्सा बढ़ गया और वे युवती को लेकर थाने पहुंचे और मामले की शिकायत पुलिस को की।
मामले की जा रही जांचइंद्री थाना के SHO कृष्ण का कहना है कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस इस मामले में हर पहलू पर गहनता से जांच कर रही है।
