
करनाल में नीलोखेड़ी के एक गांव में नाबालिग के साथ रेप का मामला सामने आया है। आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर नाबालिग का रेप किया। रेप करने वाला मुख्य आरोपी भी नाबालिग है। शिकायत पर पुलिस ने एक आरोपी को काबू भी कर लिया है। नीलाखेड़ी पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट पीड़िता की मां शनिवार को SP से मिलने पहुंची और SP को न्याय की गुहार लगाई।
पीड़िता ने बताया कि 14 की रात करीब 9 बजे वह दुकान पर सामान लेने के लिए गई थी। रास्ते में उसे एक युवक खड़ा हुआ मिला। उसने चाकू दिखाकर उसे कहा कि यदि वह उसके साथ नहीं गई तो वह उसके मां बाप को मार देगा। वह अपने दोस्त के साथ मिलकर उसे काली माता के मंदिर के पीछे जंगल में ले गए और वहां पर उसके साथ रेप किया।
उसने आरोप लगाया कि आरोपी का जीजा, और उसका दोस्त शामिल था। वे उसे सारी रात बाइक पर घुमाते रहे। जंगल से पहले तरावड़ी ले गए, फिर जलमाणा, फिर घरौंडा लेकर आए।
करनाल हाईवे पर मिली नाबालिग
नाबालिग ने अगले दिन शनिवार को 3 बजे परिवार को कॉल किया कि वह करनाल हाईवे पर खड़ी है और आरोपी उसे यहीं पर छोड़कर गए है। जिसके बाद परिजन उसे लेने के लिए करनाल पहुंचे। नाबालिग ने बताया है कि उसने बस में सवार एक महिला के फोन से फोन अपने घर कॉल किया था और जानकारी दी थी। उस घटना के बाद से ही आरोपियों की तरफ से लगातार धमकियां मिलती है और अब तक वह सहमी हुई है।
पुलिस पर ये लगाए आरोप
नाबालिग की मां ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि नीलोखेड़ी चौकी में लड़की के बयानों को भी बदल दिया गया है। वहां पर बिना रिश्वत कुछ भी काम नहीं होता। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए और उनकी गिरफ्तारी होनी चाहिए। महिला ने बताया कि वे आज SP से मिले है। SP ने आश्वासन दिया है कि आरोपियों की गिरफ्तारी होगी और उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।
