करनाल में धान घेटाले में दो इंस्पेंक्टर गिरफ्तार:असंध मंडी में मिलकर किया था करोड़ों का घोटाला, रिमांड के बाद भेजा जेल

0
28

हरियाणा में करनाल की असन्ध मंडी में हुए धान घोटाले में दोनों इंस्पेक्टरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन दोनों ने ही मिलकर फर्जी तरीके से धान दिखाकर गबन किया था। सरकार को मामले की भनक लगी तो सख्ती शुरू की, नतीजन जांच होने के बाद इन दोनों की संलिप्तता मिली।

लिहाजा दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और पुलिस ने इन्हें मंगलवार को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश क़िया। कोर्ट ने दोनों को एक दिन के रिमांड पर भेज दिया है। रिमांड के दौरान पुलिस दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ की गई। जिसके बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में जिला जेल भेज दिया गया।

आरोपी इंस्पेक्टर योगेश की फाइल फोटो।
आरोपी इंस्पेक्टर योगेश की फाइल फोटो।

पहले फर्जीवाड़े का मामला समझिए

दरअसल, साल 2021-22 में असंध की नई अनाज मंडी में बड़े ही शातिर तरीके से फर्जी पोर्टल किया और धान की खरीद दिखा दी। ऐसे में खरीददार मुनीश ने करनाल रेंज IG को आढ़ती रामदत्त शर्मा के विरुद्ध एक शिकायत दी। जिसमे आरोप लगाया कि आढ़ती ने फर्जी पोर्टल से 5180 क्विंटल धान खरीद की थी। शिकायत में आरोप था कि आढ़ती ने यह धान बाहर के राज्यों से सस्ते रेट में लाकर यहां फर्जी पोर्टल पर दिखा सरकार से धोखाधड़ी की है। मार्केट कमेटी और खरीद एजेंसी ने किसान की धान पर मुहर लगाई और राइस मिलरों ने धान को स्वीकार किया है। ऐसे में फर्जीवाड़ा कैसे हुआ इसका खुद अंदाजा लगाया जा सकता है।

राइस मिल में धान के स्टॉक को जांच करती CM फ्लाइंग की फाइल फोटो।
राइस मिल में धान के स्टॉक को जांच करती CM फ्लाइंग की फाइल फोटो।

किसको कितना धान गया

इतना ही नहीं शिकायत में यह भी बताया गया कि किस मिल ने कितनी धान गई। करनाल के BRC ओवरसीज राइस मिले में करीब 4300 क्विंटल, जय गोविंदा राइस मिल में करीब 300 क्विंटल, श्रीबांके बिहारी राइस मिल में करीब 580 क्विंटल धान पहुंचाया गया है। किसानों के खाते में पहुंची राशि को लेकर जब संबंधित आढ़ती फरार हो गया तो मिल संचालकों की चिंता बढ़ गई।

असंध मंडी मंडी में जांच करती CM फ्लाइंग टीम की फाइल फोटो।
असंध मंडी मंडी में जांच करती CM फ्लाइंग टीम की फाइल फोटो।

मंडियों में CM फ्लाइंग की दस्तक

सरकार फर्जीवाड़ा करने वाला के खिलाफ शुरू से ही सख्त रही है। वर्ष 2022-23 में भी मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर गड़बड़ियां सामने आई। जिसके बाद cm फ्लाइंग की एंट्री असन्ध और जुंडला मंडी में हुई। जांच की तो बड़ा घोटाला सामने आया। 42 हजार किवंटल धान के फर्जी गेट पास कटे मिले । जिसके बाद तत्कालीन मार्केट मंडी बोर्ड सचिव पवन चोपड़ा के साथ ही खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से इंस्पेक्टर संदीप व सब-इंस्पेक्टर गौरव को सस्पेंड कर दिया गया था। इतना ही नही करनाल मंडी के तीन सुपरवाइजर, चार ऑक्शन रिकार्ड और सचिव-कम-ईओ को सस्पेंड कर दिया गया था।

राइस मिल में धान के स्टॉक के जांच करने जाती CM फ्लाइंग की टीम।
राइस मिल में धान के स्टॉक के जांच करने जाती CM फ्लाइंग की टीम।

कौन है दोनों इंस्पेक्टर

असंध अनाज मंडी में धान घोटाले के मामले में इंस्पेक्टर योगेश कुंडू और सुरेश कुंडू की मिलीभगत मिली। योगेश रोहतक के टिटौली गांव व सुरेश पानीपत के लतीफ गार्डन का रहने वाला है ।वर्तमान में योगेश कुंडू की नूंह और सुरेश की पानीपत में नियुक्त थे। पुलिस की कार्रवाई के बाद अब मुख्यालय स्तर पर दोनों को सस्पेंड करने की प्रोसेस शुरू कर दी गई है।

घोटाले को लेकर प्रशासन सख्त

DC अनीश यादव ने बताया कि धान सीजन में फर्जीवाड़े को लेकर पुलिस अपना काम कर रही है। पूर्व में सीजन के दौरान मंडियों में धान घोटालों की जांच में किसी तरह का लचीलापन नही बरता जाएगा।

खबरें और भी हैं…