
हरियाणा के कुरुक्षेत्र के रहने वाले बुजुर्ग किसान की करनाल में इलाज के दौरान मौत हो गई। किसान गुरुवार सुबह 4 बजे अपने गांव गुमथला में खेतों में काम करने गया था। इसी दौरान उसे जहरीले सांप ने काट लिया। 1 माह पहले ही किसान के जवान बेटे की मौत हार्ट अटैक से हुई थी।
जिला सूचना एवं जन सम्पर्क के कलाकारों द्वारा सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई
मृतक के पोते सूरज ने बताया कि उसका दादा जगतार सिंह और वह खेत में काम करने के लिए गए थे। काम करते समय अचानक उसके दादा को कॉमन क्रेट प्रजाति के सांप ने काट लिया। दादा ने आवाज लगाई तो वह भाग पर उनके पास गया। जिस टांग पर सांप ने काटा था, उस ऊपर से रस्सी से बांधा।

धीरे धीरे हालत लगी बिगड़ने
सूरज ने बताया कि इस दौरान उसने आसपास के लोगों से मदद की गुहार भी लगाई, लेकिन कोई नहीं आया। बाद में उसने एम्बुलेंस को फोन किया और दादा को कुरुक्षेत्र के सरकारी अस्पताल में लेकर गए। जहां से उसे डॉक्टरों ने उसकी हालत को देखते हुए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान करीब 30 मिनट बाद ही उनकी मौत हो गई।
1 माह पहले जवान बेटे की हो चुकी मौत
सूरज ने बताया कि 1 माह पहले उनके पिता की भी हार्ट अटैक से मौत हुई थी। पिता की मौत के बाद दादा ही उनके परिवार का सहारा थे। अब मां और मैं घर पर अकेले रह गए हैं। दादा की मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया।
पुलिस कर रही मामले की जांच
पोस्टमार्टम हाउस में पहुंचे पेहवा थाना के पुलिस जांच अधिकारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है
