
करनाल में 8 से 10 बदमाशों ने युवक को अपहरण कर उसके साथ मारपीट और लूटपाट की। इसके बाद उसे गंदे नाले पर फेंक दिया। आरोपी युवक से 22 हजार रुपए की नकदी भी छिन कर ले गए। युवक का इलाज चंडीगढ़ PGI में चल रहा है। सिटी थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
पुलिस को दी शिकायत में गांव गुढ्ढा निवासी राममेहर ने बताया उसका बेटा साहिल जोकि पहले घरौंड़ा पेट्रोल पंप पर काम करता था। बीती 4 अगस्त को वह करनाल के मीरा घाटी स्थित महाराजा होटल में गया तो उसके पास आरोपियों का फोन आया और उसे जान से मारने की धमकी दी। धमकी के बाद साहिल होटल के बाहर खड़ी अपनी बाइक लेकर लेने जाने लगा तो दो गाड़ियों में सवार 8 से 10 लोगों ने उसे घेर लिया।
अपहरण कर ले गए खेत
पिता ने बताया कि आरोपी हथियारों के बल पर उसके बेटे को किडनैप कर गाड़ी में ले गए। जबकि उनमें से एक युवक ने उसके बेटे की मोटरसाइकिल को उठाया। जिसके बाद आरोपी उसके बेटे को पहले मधुबन पक्का पुल के पास ले गए। उसके आरोपी गांव कैरवाली व गंजोगढी के खेतों में बने तुड़े के कोठा में ले गए। जहां पर उसके बेटे के साथ बुरी तरह से मारपीट की और उसे 22 हजार रुपए छीन लिए। इस दौरान साहिल को गंभीर चोटें आई। वह उसे अधमरा अवस्था में गांव गंजोगढ़ी के गंदे नाले के पास फेंक कर चले गए।
राहगीर ने दी सूचना
जहां पर उसके बेटे साहिल को आरोपी फेंक कर गए। वहां से कुछ देर बाद राहगीर गुजर रहे थे। जिन्होंने उसके बेटे को देखा और साहिल से पूछताछ करके मेरा नंबर लिया। राहगीर द्वारा फोन करने के बाद वह मौके पर पहुंचे और बेटे को करनाल के सिविल अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां पर उसका एक दिन इलाज चला। जब उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ तो उसे डॉक्टरों ने चंडीगढ़ PGI रेफर कर दिया।
पुलिस जुटी जांच में
सिटी थाना के जांच अधिकारी संदीप कुमार ने बताया के अभी लड़का बयान देने के हालत में नहीं है। पिता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
