
हरियाणा में करनाल के गांव फफड़ाना के प्राइवेट स्कूल में PTM के दौरान अध्यापिका पर एक छात्र के अभिभावक को थप्पड़ मारने का आरोप लगा है। इसी दुर्व्यवहार के चलते अभिभावक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने असन्ध के निजी अस्पताल में एडमिट करवाया। व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं दूसरी और स्कूल प्रबंधन भी अभिभावक पर शिक्षका के साथ बदसलूकी के आरोप लगा रहा है। दोनों की तरफ से शिकायत पुलिस को की गई है।
जानकारी के अनुसार गांव फफड़ाना के सचिन का बच्चा नर्सरी में पढ़ता है। वीरवार को स्कूल में पेरेंट्स टीचर मीटिंग बुलाई गई थी। सचिन भी मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए स्कूल पहुंचा था। सचिन के परिजनों का आरोप है कि मीटिंग में सचिन के साथ बहुत ही बुरा बर्ताव किया गया। जिसकी वजह से वह आहत हो गया। वह घर आया और जहरीले पदार्थ का सेवन किया। जिससे उसकी हालत बिगड़ती चली गई।
अस्पताल में करवाया भर्ती-
सचिन को असंध के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसकी हालत को देखते हुए रेफर कर दिया। जिसके बाद उसे असंध के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू कर दिया।
स्कूल के खिलाफ की कार्रवाई मांग
सचिन की हालत को देखते हुए उसकी पत्नी व अन्य परिजनों ने आरोपी स्कूल संचालक की गिरफ्तारी की मांग की है। परिजनों का आरोप है कि स्कूल की महिला शिक्षक द्वारा उनके बेटे को थप्पड़ मारा है। जिससे आहत होकर उसने यह कदम उठाया है।
प्रिंसिपल का पक्ष आया सामने-
स्कूल के प्रिंसिपल रोशनलाल का कहना है कि सचिन चौथी या पांचवीं कक्षा के कमरे में चला गया था। जहां उसने महिला टीचर के साथ बदसलूकी की। जब मैने उसे रोका तो उसने मेरे साथ भी बुरा बर्ताव किया। अपनी कमियों को छुपाने के लिए सचिन ने यह कदम उठाया है।
पुलिस कर रही मामले की जांच
असंध थाना के SHO मनोज वर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों के द्वारा शिकायत दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले में जो भी आरोपी होगा। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
