कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की बजाये कौशल रोजगार के माध्यम से गुमराह करने का काम कर रही है सरकार: मलकीत सिंह

0
114

इंद्री (विजय कांबोज) आल हरियाणा पावर कार्पोरेशन वर्कर यूनियन हरियाणा ने सरकार के खिलाफ आंदोलन का मोर्चा खोलने के लिये आल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन (AHPCW/U) हैड आफिस हिसार संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की युनिट न.1 करनाल की मीटिंग स्टेट के फैसले के अनुसार इंद्री पावर हाऊस में सम्पन्न हुई | जिसकी अध्यक्षता युनिट न.1 प्रधान नरेश मैहला ने की व संचालन उप प्रधान संजीव मलिक ने किया ने किया | मीटिंग में मुख्य रूप से राज्य उप प्रधान  राजेश कौशिक व स्टेट के नेता  मलकीत सिंह जी मौजूद रहे |
मीटिंग को संयुक्त रूप से राजेश कौशिक , मलकीत सिंह व नरेश मैहला ने संबोधित करते हुए
कहा कि सरकार जानबूझकर जनता ओर कर्मचारियों में तनाव पैदा करके राजनीतिक रोटियॉ सेकने का काम कर रही है| लगभग 10-12 साल से काम कर रहे कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की बजाये कौशल रोजगार के माध्यम से गुमराह करने का काम कर रही है लगभग 95000हजार कच्चे कर्मचारियों को कौशल रोजगार के माध्यम से नौकरी का झूठा दावा सरकार की तरफ से किया जा रहा है जोकि सिर्फ एक जूमला है , ये वे सभी विभागो के कच्चे कर्मचारी है जो पिछले 10-12 सालो से अलग-अलग विभागो में अपनी सेवाये दे रहे थे इनको पक्का करने की बजाये सरकार झूठी वाह-वाही के चक्कर में इनकी नई जवाईनिग दिखा कर इनको पक्का करने की राह में रोडा अटकाने का काम रही है, अभी 19 फ़रवरी 2023 को NPS के विरोध में ओर पुरानी पेंशन की बहाली के लिये पंचकुला में शांति पूर्वक प्रदर्शन कर रहे सभी विभागो के कर्मचारियों पर सरकार व प्रशासन की तरफ से वाटरकैनन , आसू गैस व लाठी चार्ज की यूनिट न.1 व आल हरियाणा पॉवर कॉरपोरशन वर्कर यूनियन की स्टेट कमेटी गौर निंदा करते हैं और सरकार को चेताना चाहते हैं कि समय रहते कर्मचारियों की मॉगो की सुनवाई बातचीत के माध्यम से करे नहीं तो इसका परिणाम अन्य कई राज्यो में सत्ता परिवर्तन के रूप देखने को मिला है ऐसी स्थिती हरियाणा में भी देखने को मिल सकती है , सरकार कर्मचारियों पर धमनकारी नीतियों को अपनाकर व लाठी गोली चलाकर जनतंत्र व लोकतंत्र को तानाशाही व लठतंत्र में बदलना चाहती है ऐसा फैसला हरियाणा सरकार व केंद्र सरकार के आत्मघाती साबित होगा | युनियन के 30 सुत्रिय मॉग पत्र में मुख्य रूप से कचचे कर्मचारियों को पक्का करने , कौशल रोजगार निगम को भंग करने , NPS को रद्द करके पुरानी पेंशन बहाल करने , तकनीकि कर्मचारियों को जोख़िम भत्ता देने, कच्चे कर्मचारियों को ESI की सुविधा देने , ड्यूटी के दौरान या अन्य कारणों से दुर्घटना होने पर सभी कच्चे व पक्के कर्मचारियों को बिना किसी शर्त के आश्रित को मुआवजा व अनुकंपा के आधार पर नौकरी आदि मीटिंग में आगामी प्रदर्शनो को लेकर भी चर्चा की गई।
मीटिंग में  सनटी कामबोज, रोहतास, संदीप, महेश मैहता ,विनोद, अरूण , सुमेर, राकेश ,अमन , नविन आदि |