ओढ़ां माइनर टूटने से 30 एकड़ में फसलें जलमग्न

0
7

ओढ़ां माइनर (रजवाहा) में अचानक दरार आने के कारण साथ लगती नरमा की फसलें जलमग्न हो गईं। सूचना मिलते ही किसान व विभागीय अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर टूटे हिस्से को पाटने का कार्य शुरू कर दिया। जानकारी मुताबिक सोमवार अलसुबह रजवाहे में पानी ज्यादा आने के साथ ही गांव खयोवाली के निकट कटाव शुरू हो गया और देखते ही देखते कटाव करीब 20 से 25 फुट तक हो गया। रजवाहा टूटने के कारण साथ लगती करीब 20 एकड़ फसल में पानी घुस गया।

सूचना के बाद गांव ओढ़ां के किसान भूप सिंह, अमरीक सिंह, दर्शन सिंह, प्रीतम सिंह आदि मौके पर पहुंचे और खयोवाली के किसानों के साथ मिलकर माइनर के किनारे मिट्टी लगाकर पानी को रोका। किसानों ने बताया कि यह माइनर करीब एक वर्ष पहले करोड़ों की लागत से ठेकेदार ने आर सी सी बनाया था। लेकिन साइडों में मिट्टी ना लगाने व घास फूस होने के कारण पानी ओवरफ्लो होकर टूट गया। नहरी विभाग के कनिष्ठ अभियंता विकास कुमार ने बताया कि रविवार को माइनर में पीछे से पानी की मात्रा ज्यादा आने के कारण ओवरफ्लो होकर रजवाहा टूट गया। सूचना मिलते ही कर्मचारियों ने मजदूरों व किसानों के साथ मिलकर जेसीवी की सहायता से रजवाहे को पाट दिया है और पानी सुचारू रूप से आगे जा रहा है।