
आर्दश स्कूल बरगट में विदाई समारोह धूमधाम से मनाया गया
बाबैन(रवि कुमार): आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरगट जट्टान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया और इस समारोह में कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के छात्रों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसमें उन्होंने विभिन्न प्रकार के मनोरंजक नृत्य प्रस्तुत किए। विद्यालय परंपरा के अनुसार मिस्टर आदर्श अमृत सिंह सोंटी तथा मिस आदर्श जसप्रीत लोहारा को चुना गया। इस समारोह में मिस्टर फेयरवेल अभिषेक दूधला तथा मिस फेयरवेल रमनदीप लोहारा को चुना गया। अब की बार विद्यालय में नई शुरुआत की गई मिस्टर डायनेमिक का खिताब यश कसीथल और मिस डायनामिक का खिताब लवप्रीत सोंटी को दिया गया । विद्यालय के प्रधानाचार्य रोबिन कुमार ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले सभी छात्रों की खूब सराहना की। उन्होंने कहा कि शिक्षित व्यक्ति ही सभ्य नागरिक बनकर राष्ट्र की सेवा कर सकता है और जीवन में प्रत्येक कार्य का एक समय होता है यदि विद्यार्थी अपने लक्ष्य के प्रति दृढ़ संकल्प होकर कार्य करें तो उसे कामयाबी अवश्य मिलती है। इस मौके पर स्कूल के प्रबंधक सोहन लाल सैनी ने सभी बच्चों को होने वाली परीक्षाओं व उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि आज समाज में बच्चों को संस्कारवान शिक्षा देने की अत्यंत आवश्यकता है और एक संस्कारवान छात्र ही बड़ा होकर एक अच्छे समाज के निर्माण में अहम भूमिका अदा करता है।
