
(VIJAY KAMBOJ)इंद्री हल्के में उस समय खुशी की लहर दौड़ पड़ी जब एक किसान का बेटा शादी करके अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर की मदद से इंद्री की अनाज मंडी में पहुंचा जहां पर सैकड़ों की संख्या में लोगों का हुजूम देखने को मिला लोगों ने दूल्हा और दुल्हन को आशीर्वाद दिया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की|
आपको बता दें कि यह पहला अवसर नहीं है कि जब इंद्री में इस प्रकार से कोई अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर से लेकर के आए हो दूल्हा दक्ष गांव खेड़े का एक किसान का बेटा है उसके पिता का नाम और रामपाल है तथा इससे पहले भी इसी परिवार में 2017 में दक्ष के बड़े भाई उनके ताऊ के लड़का कमलकांत भी सिरसा से इसी तरह से दुल्हन को हेलीकॉप्टर से लेकर के आए थे| तब भी काफी संख्या में लोग उन्हें आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे थे और अब यह उनका दूसरा अवसर है जब रामपाल किसान के पुत्र दक्ष यमुनानगर के एक गांव में शादी करने के लिए गए| फेरे होने के बाद जब बारात की विदाई हुई तो तुरंत ही हेलीकॉप्टर का आगमन हुआ|
हेलीकॉप्टर में दूल्हा-दुल्हन सवार होकर के इंद्री की अनाज मंडी पहुंचे जहां से एक गाड़ी में उन्हें गांव खेड़ा ले जाया गया|
अनाज मंडी में काफी संख्या में लोगों की भीड़ देखने के लिए जुट गई थी कि ऐसा कौन है जो अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर में लेकर के आया है| लोगों ने दोनों ही को अपना आशीर्वाद दिया| वहीं पर दक्ष ने कहा कि उनका सपना था कि वह अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर के माध्यम से लाएंगे क्योंकि उनके भाई कमलकांत की शादी 2017 में हुई थी जब सिरसा से वह भी हेलीकॉप्टर में अपनी दुल्हन यानी कि मेरी भाभी को लेकर के आए थे और उनका भी सपना यही था कि वह भी अपनी दुल्हन को इसी प्रकार से ले करके आएंगे| आज उनका सपना साकार हो गया है यह मेरे ताऊ और मेरे पिताजी की देन है कि उन्होंने हमारे सपने को साकार किया दक्ष के ताऊ ने कहा कि बच्चों का यह सपना था दक्ष खुद एडवोकेट है और उसका भाई भी एडवोकेट है आज बच्चों का सपना पूरा हुआ है उन्हें भी बहुत खुशी है
