
करनाल(विजय कांबोज) जिला पुलिस करनाल की स्पेशल यूनिट असंध की टीम द्वारा एक आरोपी को एक अवैध देसी पिस्तौल सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। उप निरीक्षक ऋषि पाल इंचार्ज स्पेशल यूनिट असंध के नेतृत्व में कार्य करते हुए टीम द्वारा *आरोपी जितेंद्र सिंह उर्फ जिंदा पुत्र कुलदीप सिंह वासी शेखपुरा थाना असंध जिला करनाल* को विश्वसनीय सूचना के आधार पर उसके गांव शेखपुरा से गिरफ्तार किया गया। *तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से एक अवैध देसी पिस्तौल 32 बोर बरामद की गई।* इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना असंध में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
आरोपी से पूछताछ में जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी उपरोक्त हथियार को उत्तर प्रदेश की एक जगह से फेरी लगाकर गुड बेचने वाले व्यक्ति से पैंतीस हजार रुपए में खरीद कर लाया था। आरोपी से पूछताछ में जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी की अपने गांव में एक व्यक्ति से आपसी रंजिश थी। जिसका बदला लेने के लिए आरोपी उपरोक्त हथियार को खरीद कर लाया था। जांच में यह भी पाया कि आरोपी के खिलाफ पहले भी वर्ष 2019 में एक मामला थाना असंध में हत्या करने, शस्त्र अधिनियम व अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत दर्ज है। इस मामले में आरोपी गिरफ्तार हो चुका था और फिलहाल जमानत पर बाहर चल रहा था। आरोपी को आज पेश अदालत करके न्याय हिरासत में भेज दिया गया है।
