उपायुक्त अनीश यादव ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जिला टास्क फोर्स की ली बैठक

0
100

अवैध रूप से एमटीपी किट बेचने वाले मेडिकल स्टोर संचालकों पर हो छापेमारी, पकड़े जाने पर हो सख्त कार्रवाई- उपायुक्त अनीश यादव

गर्भवती महिलाओं के देरी से रजिस्ट्रेशन करने वाली आशा वर्कर और एएनएम पर हो कार्रवाई- उपायुक्त

करनाल (VIJAY KAMBOJ)15 फरवरी, करनाल उपायुक्त अनीश यादव ने बुधवार को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जिला टास्क फोर्स की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन भी मेडिकल स्टोर पर अवैध रूप से एमटीपी किट बेची जा रही है, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। मेडिकल स्टोर पर निरंतर चैकिंग अभियान चालाया जाए।

Sonipat: गोल्डी बराड़ के गुर्गे ने एक करोड़ की रंगदारी मांगी, मैसेज भेजा इतनी गोली मारेंगे बात समझ नहीं आएगी

बैठक में उपायुक्त अनीश यादव ने जिले के उन गांवों के डाटा पर विस्तार से चर्चा की, जहां लिंगानुपात कम है। उन्होंने कहा कि आशा वर्कर व एएनएम गांवों में गर्भवती महिलाओं का समय पर रजिस्ट्रेशन करें, जो भी समय पर रजिस्ट्रेशन न करे, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। जिले के लिंगानुपात को बढ़ाना हमारी प्राथमिता है। पिछले कुछ दिनों में इसमें सुधार भी हो रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गर्भवती महिलाओं के एएनसी रजिस्ट्रेशन में किसी तरह की देरी नहीं होनी चाहिए। आशा वर्कर व एएनएम इस कार्य को समय पर पूरा करें।

उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि लिंग जांच व गर्भपात करने वाले अवैध सेंटरों पर लगातार छापेमारी की जाए। जिन भी अस्पतालों व अन्य स्थानों पर गर्भपात व लिंग जांच की संदिग्ध गतिविधि का पता चले, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। लिंगानुपात सुधार के लिए टास्क फोर्स लगातार प्रयास करे। उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि टास्क फोर्स को लिंगानुपात सुधार में आ रही समस्याओं को बारीकी से जांचना चाहिए और फिर उन पर बेहतर तरीके से कार्य करना चाहिए।

एक संस्कारवान छात्र ही बड़ा होकर एक अच्छे समाज के निर्माण अहम भूमिका निभा सकता है :- सोहनलाल

 

इस बैठक में सिविल सर्जन डॉ. योगेश कुमार शर्मा, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. सतपाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजबाला, सीनियर ड्रग आफिसर गुरचरण सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।