
बदमाश द्वारा चलाई गई गोली की चपेट में आने से बाल बाल बचे थाना सरसावा प्रभारी योगेश शर्मा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा पंहुचे मौके पर,कामयाब पुलिस टीम की पीठ थपथपा,टीम को 21,000 रूपये पुरस्कार देने की,कि घौषणा
सहारनपुर||
थाना सरसावा क्षेत्र के इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित बोनसा रोड पर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में खड़े बदमाशो से चैकिंग कर रही पुलिस टीम का हुआ आमना सामना,इस आमने सामने की भीषण मुठभेड़ में एक बदमाश हुआ घायल,कब्जे से अवैध असलहा भी हुआ बरामद।जिसे तुरंत जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया।आपको बता दें,कि कल रात थाना सरसावा प्रभारी योगेश शर्मा, वरिष्ठ उपनिरीक्षक नरेश सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ चैकिंग पर थे,कि अचानक जैसे ही यह पुलिस टीम ग्राम बोनसा रोड पर पहुंची,तो यहां पहले से ही मोजूद किसी बड़ी घटना अंजाम देने की फिराक में खड़े बदमाशों को जैसे ही पुलिस टीम ने आवाज लगाई,तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर झोंकने शुरू कर दिए,पुलिस टीम ने भी खुद को बचाते हुए जवाबी फायरिंग की,जिसकी चपेट में आने से एक बदमाश अनील पुत्र जसबीर निवासी पीर माजरा थाना कुतुबशेर घायल हो गया,जिसे घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया।बताया जाता है,कि इस शातिर बदमाश ने अभी हाल ही में अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर एक औधौगिक इकाई के कर्मचारी से 35,000 रूपये की लूट की थी,इन सभी ने अपना अपना हिस्सा बांट लिया था,और कल रात फिर यह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे,जिसे पुलिस टीम ने विफल कर दिया।बताया जाता है,कि यह शातिर बदमाश अनील पुत्र जसबीर पहले भी लूट,डकैती जैसे जघन्य अपराध कर चुका है तथा अभी हाल ही में जेल से छुटकर आया था।इधर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा द्वारा मौके पर पहुंच, कामयाब पुलिस टीम की पीठ थपथपा टीम को 21,000 रूपये का पुरस्कार देने की घौषणा है।फरार बदमाशों की तलाश में देर रात तक पुलिस की काम्बिंग जारी रही।
