
बाबैन, 10 अप्रैल (रवि कुमार): सरपंच अपनी मांगों को लेकर और राइट टू रिकॉल लागू करने के फैसले के विरोध में सरपंच एसोसिएशन के जिला प्रधान जितेंद्र खैरा, बाबैन के सरपंच एसोसिएशन के प्रधान दुनीचंद टाटका अध्यक्षता में क्षेत्र के सरपंच व पंच दिल्ली जतंर मंतर पर धरने प्रर्दशन में शामिल होने लिए रवाना हुए। इस मौके सरपंच एसोसिएशन के जिला प्रधान जितेंद्र खैरा के नेतृत्व में सरपंचों ने नारेबाजी की। जिला प्रधान जितेंद्र खैरा ने कहा कि ई टेंडरिंग का दायरा बिना सर्तों के बढाया जाए और राइट टू रिकॉल के फैंसले को वापिस लिया जाए। जिला प्रधान जितेंद्र खैरा ने कहा कि सरकार कुछ झुकी है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि बडी सरकार छोटी सरकार की बात मानेगी । इस मौके पर जितेंद्र खैरा ने कहा कि सरपंच अपने हकों की लड़ाई तब तक लड़ेंगे,जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाएगी। उन्होंने कहा कि राइट टू रिकॉल और ईटेंडरिंग जैसे शर्तें लगाकर सरकार सरपंचों के हाथ बांधना चाह रही है, लेकिन सरपंच सरकार के किसी भी दबाव में झुकने वाले नहीं। इस मौके पर बाबैन ब्लाक के प्रधान दुनीचंद टाटका, इस्माईलाबाद ब्लाक प्रधान गुरलाल सिंह, नरेंद्र नैन, प्रदीप बोडला, सतपाल सिंह धुराला, सुखविन्द्र सिंह उदारसी, केहर सिंह, मेहम सिंह व अन्य सरपंच मौजूद रहे।
