
INDRI
चंडीगढ़ विधानसभा का घेराव करने के लिए आशा वर्कर जैसे ही अपने घरों से निकलकर इन्द्री बस स्टैंड पर पहुंची तो वहां पर पुलिस ने उनको चंडीगढ़ जाने से रोक दिया आशा वर्करों ने वहीं पर बैठकर के धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया कुछ समय के बाद जब काफी संख्या में वहां पर आशा वर्कर इकट्ठी हो गई तो उन्होंने पैदल ही गेट से बाहर जाने का प्रयास किया तो पुलिस में बस स्टैंड के दोनों गेटो को ही बंद कर दिया और आशा वर्करों को गेट से बाहर जाने नहीं दिया काफी देर तक पुलिस और आशा वर्करों की नोकझोंक होती रही, लेकिन आशा वर्कर गेट के खोलने में कामयाब नहीं हो सकी वापस आकर के फिर उन्होंने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया|

आशा वर्कर यूनियन की स्टेट सचिव सुदेश का कहना है कि वह अपनी मांगों को लेकर के आज विधानसभा का घेराव करने के लिए जा रही थी तो यहीं पर उनको बस स्टैंड में पुलिस के द्वारा रोक दिया गया है| उनको किसी की सूरत में यहां से निकलने नहीं दिया जा रहा है| उन्होंने कहा कि पिछले काफी दिनों से वह अपनी मांगों को लेकर के प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है| उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी गई तब तक वह इसी प्रकार से धरना प्रदर्शन करते रहेंगे| आज विधानसभा का घेराव करने का भी उनका मकसद यही था कि वह सरकार को चेताना चाहती थी कि उनकी मांगों को माना जाए| उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आने वाले विधानसभा चुनाव में इसका खामियाजा भाजपा सरकार को भुगतना पड़ेगा ।

