

इन्द्री(विजय काम्बोज) शामली से अंबाला तक बनने वाले ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस हाईवे की जमीन की अधिग्रहण करने के लिए जैसे ही प्रशासन इंद्री के गांव हंसु माजरा में पहुंचा तो किसानों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया प्रशासन और किसान आमने-सामने हो गए| किसानों का कहना है कि भूमि अधिग्रहण के लिए जो पैसा सरकार ने देना था वह अभी तक पूरा नहीं दिया है यहां तक के सड़क के साथ लगने वाले किसान के खेत का मूल्य आदि बहुत कम दिया जा रहा है जिसका वह विरोध करते हैं और किसी भी सूरत में है इस जमीन को जब तक कब्जा नहीं देंगे जब तक उनको पूरे पैसे नहीं मिलते तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए करनाल के डीएसपी पूरे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे वहीं पर एक्सप्रेस हाईवे के अधिकारी भी इंद्री प्रशासन के साथ पहुंचे किसानों को समझाने का प्रयास किया गया कि उन्हें कुछ राशि दे दी गई है जो भी उनका बकाया बनता है वह भी जल्द उनके खातों में पहुंच जाएगा| लेकिन किसान किसी भी सूरत में भूमि पर कब्जा देने में आनाकानी करने लगे तो प्रशासन ने उच्च अधिकारियों से इस बारे में बातचीत कर एक कमेटी गठित करके करनाल उपायुक्त के पास भेज दी गई है।
किसान नेता मनजीत सिंह व किसान कर्मबीर का कहना है कि शामली से अंबाला तक बनने वाले ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस हाईवे के लिए सरकार ने जमीन को अधिग्रहण करना थ दो रेट तय किए गए थे कि जो जमीन सड़क के साथ लगती है उसका 33 लाख रुपए के हिसाब से किसानों को दिया जाएगा वहीं पर जो दूर पड़ती है जमीन उसका 23 लाख रुपए के हिसाब से दिया जाएगा लेकिन सरकार ने 33लाख देने की बजाय भी उन किसानों को सिर्फ ₹23 लाख के हिसाब से पैसे दिए हैं | उन्होंने कहा कि वह जब तक कब्जा नहीं लेने देंगे जब तक कि उन्हें पूरे पैसे नहीं मिलते इसी को लेकर के प्रशासन और किसानों के बीच तनाव बना हुआ है वहीं पर इंद्री खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी साहब सिंह का कहना है कि इस एक्सप्रेस हाईवे की जमीन पर कब्जा लेने के लिए वह मौके पर पहुंचे हैं| जहां पर किसानों ने इसका कुछ विरोध किया क्योंकि उनको पैसे पूरे नहीं मिले हैं इस बारे में कमेटी गठित की गई है उच्च अधिकारियों के आदेश आने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी|
इंद्री थाना प्रभारी विनोद कुमार का कहना है कि प्रशासन की ओर से पूरे पुख्ता इंतजाम किए गए हैं किसी को भी कानून अपने हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा| कमेटी का जो निर्णय आएगा उसके बाद ही जो भी कार्रवाई बनती है वह की जाएगी पुलिस बल को तैनात किया गया है ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना घटे।
गांव नन्हेडा स्थित राजकीय माडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय में सरपंच शशी काम्बोज ने मिड-डे-मील व्यवस्था का निरीक्षण
Post Views: 196
Related