इंद्री हलके के गांव घीड में डंपर ने 2 लोगों को कुचला:एक की मौके पर मौत, दूसरे की हालत गंभीर; राइस मिल में काम करते थे दोनों

0
42

हरियाणा के करनाल जिले में इंद्री हलके के घीड गांव के पास 2 व्यक्तियों को पीछे से आ रहे एक अज्ञात डंपर ने कुचल दिया। हादसे में घायल एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा बुरी तरह घायल हुआ। दोनों व्यक्ति राइस मिल में काम करते थे और देर शाम को दुकान पर खाने पीने का सामान लेने जा रहे थे, लेकिन रास्ते में हादसे का शिकार हो गए।

हादसे के बाद आरोपी चालक डंपर को लेकर मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने पुलिस की मदद से घायल को करनाल अस्पताल में भर्ती करवाया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया। आज मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के हवाले कर दिया। परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

मौके पर पहुंचा शव वाहन।
मौके पर पहुंचा शव वाहन।

अंबाला जिले के रहने वाले दोनों
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की शिनाख्त 58 वर्षीय रुलदा राम के रूप में हुई है, जबकि घायल का नाम फूलसिंह है। दोनों व्यक्ति अंबाला जिले के बिंजलपुर गांव के रहने वाले थे। दोनों राइस मिले में मजदूरी करते थे और वही रहते थे।

डायल 112 ले गई घायल को अस्पताल
हादसे के तुरंत बाद कुछ ही मिनटों में डायल 112 की गाड़ी मौके पर पहुंच गई थी, जिसने बिना एम्बुलेंस का इंतजार किए, घायल को करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया, जहां पर उसका इलाज चल रहा है।

मौके पर पहुंचकर मामले की जांच करते जांच अधिकारी सूरजभान।
मौके पर पहुंचकर मामले की जांच करते जांच अधिकारी सूरजभान।

CCTV कैमरों को खंगालेगी पुलिस
हादसे के बाद मौके पर पहुंचे कुंजपुरा थाना के जांच अधिकारी सूरज भान ने बताया कि पुलिस हादसास्थल के आस-पास बनी दुकानों के बाहर लगे CCTV कैमरों को खंगालेगी, ताकि आरोपी डंपर चालक के बारे में कोई जानकारी मिल सके।

शिकायत पर मामाला दर्ज
जांच अधिकारी सूरजभान ने बताया कि आज शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया गया। दूसरे व्यक्ति की हालत अभी गंभीर है, जिसका इलाज चल रहा है। परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रहे हैं।