INDRI(VIJAY KAMBOJ)कुरुक्षेत्र में आयोजित चौथी मास्टर एथलीट चैंपियनशिप में इंद्री गर्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के शारीरिक शिक्षा अध्यापक अशोक कुमार ने 110 मीटर बाधा दौड़ में तीसरा स्थान प्राप्त किया उनका स्कूल में पहुंचने पर स्कूल स्टाफ की ओर से भव्य स्वागत किया गया| 
एक किसान का बेटा शादी करके अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर की मदद से इंद्री की अनाज मंडी में पहुंचा|
स्कूल की ही म्यूजिक अध्यापक आशा मलिक को भी सम्मानित किया गया| अध्यापक अशोक कुमार इससे पहले भी कई प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर के गोल्ड सिल्वर व कांस्य पदक जीत चुके हैं| चौथी मास्टर एथलीट चैंपियनशिप मैं भी उन्होंने कई प्रतियोगिता में हिस्सा लिया| उन्होंने 11 0 मीटर की बाधा दौड़ में हरियाणा से मात्र अपने वर्ग के वह पहले खिलाड़ी थे जहां पर उन्होंने कांस्य पदक जीतकर स्कूल में व अपने गांव का नाम रोशन किया|

करनाल-महाशिवरात्रि पर्व पर विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संगठनों की ओर से निकाली गई शोभायात्रा
स्कूल की प्रिंसिपल पूनम चौधरी ने कहा कि हमारे स्कूल में सभी शिक्षक बेहतरीन कार्य कर रहे हैं इसी का नतीजा यह है कि शारीरिक शिक्षा के अध्यापक अशोक कुमार ने अपनी प्रतिभा का अच्छा प्रदर्शन करते हुए कुरुक्षेत्र में आयोजित इस एथलीट चैंपियनशिप में तीसरा स्थान प्राप्त किया है वह समय-समय पर स्कूल के विद्यार्थियों को भी मोटिवेट करते रहते हैं| ताकि वह भी शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न गतिविधियों में अपनी रूचि दिखाएं और अपने मानसिक व बौद्धिक विकास के साथ-साथ शारीरिक विकास में भी इस तरह की प्रतियोगिता में हिस्सा लें|
वहीं पर अध्यापक अशोक कुमार का कहना है कि वह पहले भी कई प्रकार की प्रतियोगिता में हिस्सा ले चुके हैं और उन्होंने कई मेडल जीते हैं कुरुक्षेत्र में आयोजित इस प्रतियोगिता में भी उन्होंने लेकर के अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया उनका लक्ष्य तो गोल्ड जीतने का था| लेकिन उनको कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा उनका प्रयास रहेगा कि वह आगे भी इसी प्रकार से विभिन्न प्रतियोगिता में हिस्सा लेते रहे|
स्कूल की म्यूजिक अध्यापिका आशारानी मलिक ने कहा कि वह भी कई प्रकार की प्रतियोगिता में हिस्सा ले चुकी हैं और वह विद्यार्थियों को मोटिवेट करती रहती हैं क्योंकि शिक्षा के साथ-साथ गायन व अन्य प्रतियोगिता में हिस्सा ले करके हम अपने हुनर को निखार सकते हैं और अपनी इससे आजीविका भी हम चला सकते हैं|
Post Views: 158
Related