
इंद्री
कच्चा आढ़ती एसोसिएशन इंद्री के आढ़तियों ने अनाज मंडी में आ रही समस्याओं को लेकर मंडी प्रधान सतपाल बैरागी की अध्यक्षता में विधायक रामकुमार कश्यप को मुख्यमंत्री के नाम का एक ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर मंडी प्रधान सतपाल बैरागी व आढ़तियों ने विधायक से मांग की कि अनाज मंडी में बाईपास का रास्ता जोड़ा जाए, हरियाणा अटल किसान मजदूर कैंटीन खोली जाए व अनाज मंडी में दी जा रही बिजली की लाइनों को हाट लाइन से जोड़ा जाए। मंडी के आढ़तियों ने मांग की कि अनाज मंडी के मेन गेट स्टेट हाईवे पर लगते हैं जिस कारण हाइवे पर कई कई किलोमीटर लंबी लाइन लग जाती है और हादसे होते रहते हैं। इससे निजात दिलवाने के लिए बाइपास से मंडी का रास्ता देकर मंडी को बाइपास से जोड़ा जाए ताकि जाम से निजात मिल सके । विधायक रामकुमार कश्यप ने आश्वासन दिया कि वे मुख्यमंत्री से मिलकर आढ़तियों की समस्याओं को हल करने का प्रयास करेंगे । इस मौके पर काफी संख्या में मंडी के आढ़ती मौजूद रहे।
