आवारा गौवंश के कारण किसी अप्रिय घटने की राह जोह रहा प्रशासन

0
63

शाहाबाद मारकंडा, 10 अप्रैल (सुरजीत विनायक): नगर में आवारा गौवंश की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। सब्जी मंडी के आढ़ती सुरेंद्र सिंह लूथरा ने कहा कि सब्जी मंडी में गौवंश की भरमार है। ऐसे में आढ़तियों, जिमींदारों व फड़ी वालों को भारी परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि देर रात से ही जिमींदार अपनी सब्जियां लेकर मंडी पहुंचतें है लेकिन आवारा गौवंश द्वारा अनेकों बार सब्जियां खराब कर दी जाती है। इसी तरह फड़ी वाले भी अपनी सब्जियोंं को ढककर जाते है लेकिन गौवंश द्वारा उनकी फडिय़ों को सब्जी खाने की चाह में तोड़ दिया जाता है। समाजसेवी करनैल सिंह ने कहा कि जीटी लिंक रोड़ पर कोल्ड स्टोर है जिनके बाहर आवारा गौवंश आलू खाने की चाह में बैठा रहता है और सड़क पर रोजाना हजारों की संख्या में वाहन गुजरते है जिससे कभी भी अप्रिय घटना होने का भय बना रहता है। समाजसेवी सुरेंद्र वधवा ने कहा कि नगर में भी गौवंश जगह-जगह देखा जा सकता है। नगर की प्रत्येक गली में खाने की चाह में गौवंश बैठा रहता है और अनेकों बार महिलाओं व छोटे बच्चों को चोटिल कर चुका है। आवारा गौवंश को लाडवा, बराड़ा रोड़ पर बीचों बीच बैठा देखा जा सकता है। जगगौरतलब है कि कुछ समय पहले गौवंश के कारण एक छोटी बच्ची को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। उसके बाद जोर-शोर से गौवंश के समाधान की बातें की गई लेकिन स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है। सभी ने प्रशासन से मांग की है कि आवारा गौवंश की समस्या से नगरवासियों को निजात दिलवाई जाए।