आचार्य संदीपन शास्त्री व आचार्य प्रदीप शास्त्री ने आर्य समाज के प्रधान धर्मराज गांधी के साथ राजकीय माडल संस्कृति  प्राथमिक स्कूल नन्हेडा का औचक निरीक्षण किया ।

0
99
बडौंदा लाडवा स्थित यज्ञशाला आवासिय गुरुकुल के आचार्य संदीपन शास्त्री व आचार्य प्रदीप शास्त्री ने आर्य समाज के प्रधान धर्मराज गांधी के साथ राजकीय माडल संस्कृति  प्राथमिक स्कूल नन्हेडा का औचक निरीक्षण किया ।
आर्य धर्मराज गांधी ने बताया कि नन्हेडा स्कूल की व्यवस्थाओं की प्रशंसा दूर-दूर तक होती है ,जिससे प्रभावित होकर यज्ञशाला आवासिय गुरुकुल बडौंदा ,लाडवा कुरुक्षेत्र के आचार्य संदीपन शास्त्री व आचार्य प्रदीप शास्त्री नन्हेडा पाठशाला पहूंचे ।
उन्होंने बताया कि उस समय पाठशाला में मिड-डे-मील परोसा जा रहा था । सुचारू व व्यवस्थित ढंग से परोसी जा रही सब्जी रोटी का भोग लगाते बच्चे अति प्रसन्न नजर आ रहे थे । आचार्य संदीपन शास्त्री ने भोजन बनाने के लिए सामग्री व उसके खर्च बारे जानकारी प्राप्त की । स्कूल मुखिया महिन्द्र कुमार ने बताया भोजन पकाने व परोसने के लिए स्कूल में तीन मिड-डे-मील वर्कर हैं । भोजन सामग्री के तौर पर विभाग की ओर से चावल, आटा तथा दूध उपलब्ध करवाया जाता है । दाल,सब्जी ,मसालों  तथा गैस खर्च के लिए पांच रु पैंतीस पैसे प्रति बच्चा प्रतिदिन प्रदान किया जाता है तथा मिड-डे-मील वर्कर को वेतन भी विभाग की ओर से सात हजार प्रति महीना की दर से दिया जाता है । बच्चों की रूचि अनुसार भोजन में विभिन्न प्रकार के पौष्टिक  व्यंजन तैयार कर खिलाए जाते हैं ।
आचार्य संदीपन शास्त्री ने कहा कि उन्होंने हर व्यवस्था का निरीक्षण किया जो अपने आप में अनूठी थी । उन्होंने कहा कि प्राथमिक पाठशाला में स्थित शहीद उधमसिंह पार्क की खूबसूरती व पौधों की विविधता सभी को मंत्रमुग्ध करने वाली है ।उन्होंने कहा कि प्रकृति को सहजने की सीख प्राप्त करने के लिए नन्हेडा पाठशाला एक महत्वपूर्ण स्थान है । उन्होंने पाठशाला में संसाधन उपलब्ध करवाने के लिए पूर्व सरपंच प्रतिनिधि बलिन्द्र काम्बोज व वर्तमान सरपंच शशी काम्बोज की प्रशंसा करते हुए कहा कि पाठशालाओं में निवेश आने वाली पीढियों के भविष्य को सुधारने में महत्ती भूमिका निभाता है । पाठशाला के वरिष्ठ अध्यापक उधमसिंह काम्बोज ,सुनील सिवाच  तथा सहायक पूजा सैन व कविता ने मेहमानों का पाठशाला पहुंचने पर स्वागत किया ।