आगामी सीजन से पहले सभी मंडियों व खरीद केंद्रों को किया जाएगा दुरुस्त:-संदीप सिंह

0
89

इस्माईलाबाद || हरियाणा के प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि आगामी सीजन से पहले सभी मंडियों एवं खरीद केंद्रों को दुरुस्त किया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों को तुरंत काम शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भौर सैयदां अनाज मंडी खरीद केंद्र के लिए करोड़ों रुपए की घोषणा की थी। जिससे इस मंडी का नवीनीकरण के किया जाएगा।
कैबिनेट मंत्री गांव भौर सैयदां में हरमीत सिंह बाजवा के निवास पर आयोजित कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। उन्होंने कहा कि भौर सैयदां खरीद केंद्र नवीनीकरण का कार्य जल्द शुरू होगा। फसल बेचने के लिए किसानों को किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके लिए अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारियों ने राज्यमंत्री को बताया कि नक्शा पास होने की प्रक्रिया में समय लगने के कारण काम शुरू होने में देरी हुई है। जल्द ही इस काम को भी पूरा करवाया जाएगा। इसके बाद राज्य मंत्री संदीप सिंह ने डेरा खडग़ सिंह फार्म में कुलवंत सिंह एवं तहसील रोड पर पार्षद जयपाल कौशिक की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। पार्षदों की मांग पर उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को ब्रह्मयोनी तीर्थ से कैलाश धाम की तरफ जाने वाली सडक़ की मरम्मत का कार्य जल्दी शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि ग्रामीण सडक़ों के नवीनीकरण के लिए जो 25 करोड़ सरकार की ओर से स्वीकृत किए गए थे। उनसे काम शुरू कर दिया गया है। मुर्तजापुर से बिलोचपुरा सहित कई गांव में सडक़ों को नए सिरे से बनाने का काम शुरू हो चुका है।
उन्होंने कहा कि इस्माईलाबाद में 93 लाख 30 हजार के लगभग राशि गलियों के निर्माण पर खर्च की जा रही है। जिसका काम भी जारी हो चुका है, 17 लाख रुपए से इस्माईलाबाद में डी प्लान के काम किए जा रहे हैं और 75 लाख रुपए से अन्य गलियों के नए टेंडर जारी हुए हैं जो अलॉट हो चुके हैं। इन पर भी जल्द काम शुरू किया जाएगा। इस मौके पर एसोसिएशन ऑफ मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट कुरुक्षेत्र की तरफ से अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन भी राज्य मंत्री संदीप सिंह को सौंपा गया। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के संज्ञान में लाकर जल्दी समस्या हल कराने का आश्वासन दिया। कार्यक्रमों में मंडल अध्यक्ष राकेश पुरोहित, लवप्रीत सिंह खैहरा, अमरजीत औलख मांगना, जिला उपाध्यक्ष मास्टर सतपाल, नरेश आर्य, सुखदेव कमौदा, रामकिशन दुआ, रामपाल शर्मा, रामकिशन लोहार माजरा, जिले सिंह, पारूल शर्मा, योगेश शर्मा लक्की, वरुण अत्री, गगन टांक, जस्सी मान, रविकांत कौशिक, दलजीत सिंह, रिक्की शर्मा, जयपाल कौशिक जगपाल सिंह अजैब, प्रह्लाद शर्मा, नसीब सिंह गोराया, अजय ढींगरा आदि मौजूद रहे।