अब वॉट्सऐप पर शेयर कर सकेंगे HD इमेज:कंपनी ने रोलआउट किया फीचर, 4160×2080 रिजोल्युशन तक की इमेज भेज सकेंगे यूजर्स

0
40

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने HD इमेज शेयरिंग फीचर रोलआउट कर दिया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स 4160×2080 पिक्सल रेजोल्यूशन तक की HD इमेज शेयर कर सकेंगे। वॉट्सऐप की पेरेंट कंपनी मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए इसके बारे में जानकारी दी।

उन्होंने लिखा,’वॉट्सऐप पर तस्वीरें शेयर करने के लिए अभी एक अपग्रेड मिला है – अब आप HD में भेज सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने इस फीचर का एक वीडियो भी शेयर किया।

HD के साथ स्टैंडर्ड क्वालिटी में भी इमेज शेयरिंग का ऑप्शन HD
HD इमेज शेयरिंग फीचर रोलआउट होने के बाद अब वॉट्सऐप यूजर्स HD और स्टैंडर्ड क्वालिटी (SD) दोनों क्वालिटी में फोटोज शेयर कर सकते हैं। HD क्वालिटी में इमेज शेयर करने का ऑप्शन क्रॉप आइकन के ठीक बगल में दिखाई देता है। जब HD ऑप्शन चूज करके इमेज शेयर करते हैं तो इमेज के ठीक नीचे ‘HD’ वॉटरमार्क लिखा हुआ दिखाई देता है।

इसके साथ ही जब HD इमेज शेयर करने का ऑप्शन टच करेंगे तो स्टैंडर्ड क्वालिटी में भी इमेज शेयर करने का ऑप्शन दिखाई देता है, जिसमें 1600X800 पिक्सल रेजोल्यूशन तक की इमेज शेयर कर सकते हैं।

HD और SD दोनों क्वालिटी में फोटो शेयर कर सकते हैं वॉट्सऐप यूजर्स
HD और SD दोनों क्वालिटी में फोटो शेयर कर सकते हैं वॉट्सऐप यूजर्स

वॉट्सऐप से HD क्वालिटी में इमेज कैसे भेजें?
इमेज शेयर करते समय डिफॉल्ट रूम से क्वालिटी स्टैंडर्ड ही सेलेक्ट होगी। ऐसे में हाई डेफिनिशन क्वालिटी में इमेज शेयर करने के लिए मैनुअली HD ऑप्शन चूज करना होता है।