अनाज मंडी में सीवरेज जाम होने से लोग परेशान

0
9

सरस्वती नगर| सरस्वती नगर की अनाज मंडी में सीवरेज जाम होने से आढ़ती व लेबर परेशान है। आढ़ती संजय गर्ग ने बताया कि कई दिनों से सीवरेज लाइन बंद है। जन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को कह-कहकर थक चुके हैं, लेकिन समाधान नहीं हो रहा। अनाज मंडी एसोसिएशन के प्रधान अवतार सिंह ने जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से सीवरेज लाइन की सफाई कराने की मांग की है। मंडी के आढ़ती तेजपाल की दुकान के आगे सीवरेज टूटा है, जहां कोई हादसा हो सकता है। जन स्वास्थ्य विभाग के जेई दीपक कुमार का कहना है कि शीघ्र कर्मचारियों को भेज सफाई कर दी जाएगी।